सोमवार, 28 अक्तूबर 2019

Aadhyatm katha 19

एक बार की बात है एक कुत्ता एक राजमहल में प्रवेश कर गया I भूल—चूक से रात वहीं बंद रह गया, सुबह मरा हुआ मिला क्योंकि राजमहल के जिस कमरे में बंद रह गया था, वह दर्पणों से बना था; उस कमरे में दर्पण ही दर्पण लगे थे सारी दीवालें दर्पण से ढकी थी; जब उस कुत्ते ने आंख खोली और चारों तरफ देखा तो वह घबड़ा गया इतने कुत्ते उसने अपने जीव में कभी देख नहीं थे
स्वभावत: घबड़ाहट में भौंका
कुत्ता था और करता भी क्या?
सारे कुत्ते भौंके! फिर तो उसने होश खो दिया
फिर तो वह इस कुत्ते की तरफ झपटे कि सारे कुत्ते उसकी तरफ झपटे
वह रात भर भौंकता रहा और दर्पणों से लड़ता रहाI
सुबह लहूलुहान, दर्पणों पर भी उसके खून के चिन्ह  थे और कमरे में उसकी लाश पड़ी थी I
तुम किससे लड़ रहे हो?
और यहां दुश्मन है?
तुम किससे भौंक रहे हो?
किसके लिए भौंक रहे हो?
यहां दर्पण—दर्पण हैं
एक ही बहुत रूपों में झलक रहा है
और वह एक तुम्हारे भीतर विराज मान है
तुम्हारे बाहर भी, तुम्हारे भीतर भी
जरा उपाधि से मुक्त हो जाओ और उसे देखो
और उपाधि से मुक्त होने मैं क्या अड़चन है! क्योंकि उपाधि सिर्फ थोपी हुई है जैसे तुमने वस्त्र पहन रखे हैं, फिर भी भीतर तो तुम नंगे ही हो न! कितने ही वस्त्र पहन लो, वस्त्रों से नंगापन नहीं मिट  जाता , सिर्फ अंदर छिप जाता है ऐसे ही उपाधियां  ऊपर—ऊपर होती हैं, भीतर तो तुम नग्न ही हो।
भीतर की उपलब्धियों और उपाधियों से तो नग्न हो कर भी बड़े सौन्दर्यवान दिखने लगे उसमे  नग्नता ही खो गई I
नग्न हो के भी कोई उन्हें नग्न देख न सका और भीतर तो तुम सम्पूर्ण ही हो!
उपाधियों के पार तुम अभी भी निरुपाधि हो I
मनुष्य के भीतर भी अभी तुम परमात्मा होI
स्त्री के भीतर, पुरुष के भीतर,  तुम वही एक हो I
जैसे सूर्य अलग—अगल जल सरोवरों में झलकता है, ऐसे ही वह एक अलग—अलग उपाधियों के दर्पण में झलकता  है उस एक को पहचानो I उस एक के पहचानते ही युद्ध मिट जाता है, हिंसा मिट जाती है, वैमनस्य मिट जाता है, वैर, क्रोध, सब मिट जाता है उस एक ही पहचान के साथ फिर आनंद के सिवाय और बचता क्या है! फिर रास ही रास है फिर रंग ही रंग है। रस ही रस। ‘रसौ वै सःह. उसका रस तुम्हें तभी अनुभव होगा I
और जब तक उसका रस अनुभव न हो, तब तक सारे अनुभव व्यर्थ हैं,मनुष्य होना ही व्यर्थ हो गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें