1. हिन्दीभाषायाः वाक्यानि संस्कृत भाषायाम् अनुवादयत -
(i) मैं घर जाता हूँ।
(ii) तुम क्या कर रहे हो?
(iii) वह कहाँ पढ़ता है?
(iv) उसके पिता क्या करते हैं?
(v) मैं माता-पिता का कहना मानता हूँ।
(vi) वह हम दोनों से रोज मिलता है।
(vii) मेरा भाई धनवान है।
(viii) उसकी बहन ज्ञानवती है
(ix) तुम मुझे कुछ न बताओ।
(x) वह रोज पढ़ता
(xi) तुम उसकी बात मत सुनो।
(xii) हम सब मिलकर खेलेंगे।
(xiii) आज मंगलवार नहीं है।
(xiv) मेरा मित्र बीमार है।
(xv) राधा मंदिर में नाचेगी।
(xvi) ईश्वर सब जगह विराजमान है।
(xvii) वह धीरे से बोलता है।
(xviii) तुम कहाँ से आ रहे हो?
(xix) जैसा राजा वैसी प्रजा।
(xx) जो करोगे वही पाओगे
(xxi) तुम कब जाओगे?
(xxii) महेश से कुछ दूध लाओ।
(xxiii) उसके घर में कितने लोग रहते हैं।
(xxiv) धीरे-धीरे सभी कार्य पूरे हो जाते हैं।
(xxv) मनुष्य का जीवन महत्त्वपूर्ण है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें